दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं वंचित वर्ग (DG) कोटे के तहत होने वाले एडमिशन के लिए पहला ड्रॉ जारी किया जायेगा। कम्प्यूटराइज ड्रॉ डीईओ ओल्ड सेक्रेटेरियट दिल्ली में माता पिता की उपस्थिति में जारी किया जायेगा। जिन बच्चों का नाम ड्रॉ में शामिल होगा उनको दिल्ली के विद्यालयों में प्रवेश प्रदान किया जायेगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं वंचित वर्ग (DG) एडमिशन के लिए आज पहला लकी ड्रॉ जारी किया जायेगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक एडमिशन के लिए सरकार हर प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाएगी। शिक्षा मंत्री के सभी स्कूलों को एडमिशन के लिए बनाये गए नियमों का पालन करना होगा।
आज नियमों के तहत ही दोपहर 2:30 बजे अविभावकों की उपस्थिति में ड्रॉ निकाला जायेगा। जिन छात्रों का नाम इस ड्रॉ लिस्ट में शामिल होगा उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिया जायेगा।
डायरेक्टरेट ऑफ एजूकेशन अपने जोनल ऑफिस में करेगा दस्तावेजों की जांच
आपको बता दें जिन बच्चों का नाम ड्रॉ में शामिल होगा उनके दस्तावेजों की जांच स्कूलों में न होकर डायरेक्टरेट ऑफ एजूकेशन अपने जोनल ऑफिस की मदद से करेगा। इससे स्कूल अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे और किसी भी छात्र को EWS एवं DG कोटे के तहत एडमिशन देने से मना नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में EWS एवं DG कोटे के तहत कुल 38000 हजार छात्रों को एडमिशन दिया जायेगा। एडमिशन के लिए 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सभी माता-पिता एडमिशन की पूरी जानकारी डायरेक्टरेट ऑफ एजूकेशन अपने जोनल ऑफिस के बाहर लगी स्क्रीन से चेक कर सकेंगे। इसके साथ ही अविभावक ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर भी ऑनलाइन माध्यम से ड्रॉ की स्थिति चेक कर सकेंगे। इसके लिए पेरेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
पूरी तरह कम्प्यूटराइज होगा लकी ड्रॉ
दिल्ली सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार एडमिशन के लिए बनाया गया ड्रॉ पूरी तरह से कम्प्यूटराइज होगा और इसमें किसी भी प्रकार से स्कूलों/ मानव का हस्तक्षेप नहीं होगा। एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन (DeO) की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर या जोनल ऑफिस में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार ने स्कूलों को दिया निर्देश
दिल्ली सरकार की ओर से एडमिशन प्रक्रिया के लिए बनाये गए नियमों को पूरी तरह से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी स्कूल एडमिशन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करेगा तो उस पर कार्रवाही की जाएगी।