क्या आप जानते हैं कि बिना रिचार्ज प्लान के आप अपने सिम कार्ड को कितने दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं? ट्राई के मुताबिक, आप बिना रिचार्ज प्लान के अपने मोबाइल नंबर को कई महीने तक एक्टिव रख सकते हैं।
TRAI Rule for Jio Airtel Vi BSNL: आज के समय में मोबाइल फोन एक बेसिक जरूरत बन चुका है। इसके बिना हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते। मोबाइल ने हमारे जिंदगी के कई सारे काम को बेहद आसान बना दिया है लेकिन, मोबाइल ने हमारे खर्चे भी काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की वजह से बार-बार प्लान लेना काफी खर्चीला हो जाता है। कई लोग तो रिचार्ज खत्म होते ही यह सोचकर नया प्लान ले लेते हैं कि कहीं नंबर बंद न हो जाए।
क्या आप यह जानते हैं कि अगर आप अपने सिम को रिचार्ज न कराएं तो वह कितने दिन तक वह एक्टिव रहेगा? काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती। अधिकांश लोगों को सिम की वैलिडिटी के बारे में नहीं पता होता और इसीलिए जल्दी-जल्दी रिचार्ज करा लेते हैं। ऐसे में उन लोगों के सामने बड़ी समस्या हो जाती है जो दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं।
Jio यूजर्स के लिए नियम
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप 90 दिन तक बिना रिचार्ज कराए अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं। 90 दिन के बाद आपको रिएक्टिवेशन प्लान लेकर अपने नंबर को एक्टिवेट कराना होताहै। जानकारी के मुताबिक रिचार्ज प्लान खत्म होने के बाद इनकमिंग कॉल्स की सुविधा अलग-अलग यूजर्स पर अलग अलग होती। किसी के नंबर पर एक महीने तक इनकमिंग रहती है तो किसी के नंबर के एक सप्ताह तो किसी को सिर्फ एक दिन की ही सुविधा मिलती है। अगर आप अपने नंबर पर 90 दिन तक जीरो एक्टिविटी रखते हैं तो इसके बाद आपका नंबर पूरी तरह से डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा और वह किसी और को ट्रांसफर हो जाएगा।
Airtel के लिए नियम
अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि बिना रिचार्ज के Airtel Sim कार्ड को भी सिर्फ 90 दिन तक ही एक्टिव रख सकते हैं। 90 दिन के बाद कंपनी सिम को एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का ग्रेस पीरियड देती है। अगर आप इन 15 दिन में नंबर पर कोई प्लान नहीं लेते तो आपका नंबर पूरी तरह से डिएक्टवेट कर दिया जाएगा। हालांकि, इसके अलावा आपके प्रीपेड नंबर पर 20 रुपये का मिनिमम बैलेंस होना जरूरी है।
Vi के लिए नियम
अगर आप Vi का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आप बिना रिचार्ज प्लान के 90 दिनों तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं। 90 दिन के बाद वीआई भी ग्राहकों को 15 दिन का ग्रेस पीरियड उपलब्ध कराती है। इसके बाद अगर आप अपने सिम कार्ड को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको एक्टवेशन प्लान लेना होगा।
BSNL के लिए नियम
सरकारी कंपनी बीएसएनएल के सिम कार्ड को आप सबसे ज्यादा दिनों तक बिना रिचार्ज प्लान के एक्टिव रख सकते हैं। इसमें आपको 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है। मतलब रिचार्ज प्लान खत्म होने के 180 दिन तक आपके नंबर पर को एक्टिव रख सकते हैं। इसके लिए दो ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। इसके बाद आपको कम से 107 रुपये वाले प्लान से अपना नंबर रिचार्ज करना होगा।